दुर्ग

पीलिया के मिले 3 मरीज लगातार बारिश से भरा पानी
05-Jul-2022 3:58 PM
पीलिया के मिले 3 मरीज लगातार बारिश से भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जुलाई।
लगातार बारिश के प्रारंभिक दिनों में ही खुर्सीपार क्षेत्र में पीलिया की आमद से स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। खुर्सीपार में तीन पीलिया मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम की सक्रियता बढा़ई गई है। सोमवार को टीम ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां साफ सफाई का जायजा ले आवश्यक निर्देश दिए हैं।

खुर्सीपार इलाके से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए पानी के सैंपल लिए हैं। लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्लोरीन टैबलेट दी गई है। यहां अनिता शर्मा, शालिनी गुप्ता और कृष्ण कुमार पीलिया से ग्रसित मिले, जिनका दुर्ग के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मेश्राम ने बताया कि खुर्सीपार में सौ से अधिक घरों का सर्वे किया गया है। जहां भी स्वास्थ्य विभाग को पानी में गंदगी और दूषित पानी की शिकायत मिल रही है, वहां ओआरएस का घोल, क्लोरीन टैबलेट बांटा गया है। लोगों को गर्म भोजन खाने और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ सुबह से जारी बारिश की वजह से सेक्टर-6 ई मार्केट एमजीएम स्कूल से लगी बस्ती में पानी भर जाने से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। घरों में भी पानी घुसा है जिससे इनको भोजन पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
यहां के निवासी महेश गुप्ता, भीखम लाल यादव, जित्तू यादव, संतोष यादव, कान्हा गुप्ता, अतुल सूर्यवंशी ने बताया कि निगम द्वारा पानी निकासी व्यवस्था न किए जाने से उनके घर सुबह से चूल्हा नहीं जला है। घर के भीतर पानी घुसने से पूरी बस्ती के लोग प्रभावित हैं, पर कोई देखने वाले नहीं पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news