महासमुन्द

कांग्रेस पार्षदों ने की आतिशबाजी
05-Jul-2022 4:06 PM
कांग्रेस पार्षदों ने की आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जुलाई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की कुशल रणनीति के बदौलत महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बहुमत होने के बाद भी भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी नहीं बचा पाई।

रिटर्निंग अफसर की घोषणा होने के साथ ही नगरपालिका के बाहर विनोद चंद्राकर जिंदाबाद के नारे से गंूजता रहा। वहीं संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सहयोग के लिए सभी पार्षदों का आभार जताया है। महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेसजन कांग्रेस भवन पहुंचे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। कांग्रेस भवन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी पार्षदों का आभार जताते हुए आने वाले दिनों में भी एकजुटता का परिचय देने का आव्हान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news