बेमेतरा

लायन्स क्लब के सदस्यों ने किया पौधरोपण
05-Jul-2022 4:08 PM
लायन्स क्लब के सदस्यों ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
लायन वर्ष के प्रथम दिवस यानी 1 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण हेतु डिस्ट्रिक्ट पौधरोपण अभियान के अंतर्गत लायन्स क्लब सिटी द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस बार पौधरोपण के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलईकुड़ा प्रांगण को चुना गया। तेलईकुड़ा स्कूल के प्राचार्य हिरऊ ध्रुव के साथ समस्त स्टाफ और छात्रों के सहयोग से 25 फलदार और छायादार पौधे का रोपण किया गया।

स्कूल में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व के बारे में एक संगोष्ठी का भी आयोजन कर छात्रों को मानव जीवन में वृक्ष का महत्व के बारे में छात्रों को बताया गया। इसके पश्चात डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला चिकिसालय के सभी चिकित्सकों के साथ बेमेतरा के निजी चिकित्सकों का भी मोमेंटो, श्रीफल, मिठाई और बुके देकर सम्मान किया गया।

जिला चिकित्सालय में डॉ. मोतीलाल माहेश्वरी, डॉ. सुभाष चौबे, डॉ. विनय ताम्रकार, डॉ. चेतना मिश्रा , डॉ. मनु मिश्रा, डॉ. डहरिया, डॉ. वन्दना भेलेे, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. नरेश चंद्र लांगे, डॉ. दीपक मिरे, डॉ. अरविन्द साहू, डॉ. अविनाश बंजारे, डॉ. दीक्षा कश्यप, डॉ. नील श्याम ठाकुर, डॉ. लीलाधर ठाकुर, डॉ. नरेश जांगड़े, डॉ. प्रवीण प्रतीक प्रधान, डॉ. कुन्दन लाल स्वर्णकार, डॉ. खुशबू देवांगन, डॉ. नेहा साहू, डॉ. चन्द्र प्रकाश, डॉ. विजया रमन, डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. तान्या मढ़रिया, डॉ.अंकुश अग्रवाल, डॉ. वर्षा का सम्मान लायन्स क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा सम्मान किया गया।

पौधरोपण और डॉक्टर्स डे के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, सचिव डॉ. विनय ताम्रकार, कोषाध्यक्ष शत्रुहन साहू, उपाध्यक्ष ताराचन्द माहेश्वरी, रश्मि ताम्रकार, घासीराम वर्मा, कोमल चन्द जैन, लूनकरण गांधी, लाल चन्द मोटवानी, अवधेश पटेल, दिनेश पटेल और संजू जैन सहित जिला अस्पताल बेमेतरा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news