राजनांदगांव

कारोबारी पर हमला, गिरफ्तारी की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन
05-Jul-2022 4:35 PM
कारोबारी पर हमला, गिरफ्तारी की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
शहर के लालबाग इलाके में बीते दिनों एक व्यवसायी से लूटपाट की नीयत से राड एवं धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि एक जुलाई को रात्रि करीब 8.45 बजे संजय कुमार गणसानी अपनी दुकान बंद कर दुकान और कलेक्शन का पैसा बैग में रखकर दुकान से मोपेड में सवार होकर लालबाग सिंधी कॉलोनी जा रहे थे, इसी दौरान सिंधु भवन के पास अज्ञात दो आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया और रुपए के बैग लूटने की कोशिश की। संजय ने बैग नहीं छोड़ा, तब अज्ञात आरोपियों ने लोहे की राड एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए।

इस घटना में व्यापारी को गंभीर चोंटे आई है। बसंतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी एवं सिंधी समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि व्यवसायी  के साथ जो घटना हुई है, इसको लेकर सिंधी समाज और व्यवसायियों में आक्रोश है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें नहीं तो समाज उग्र प्रदर्शन करेगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के शरद अग्रवाल, राजा माखीजा, रूबी गरचा, रेखचंद जैन ने कहा कि  पिछले कुछ दिनों से शहर के व्यापारियों के साथ इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जो गंभीर विषय है। युवा चेम्बर के धनेश बरडिया, शैबी बग्गा  व नवीन माखीजा ने भी कड़ी निंदा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news