रायगढ़

3 साल बाद भी नहीं बदली सीएम की तस्वीर, कांग्रेस नेता बैठे धरने पर
05-Jul-2022 4:49 PM
3 साल बाद भी नहीं बदली सीएम  की तस्वीर, कांग्रेस नेता बैठे धरने पर

महापौर के आश्वासन के बाद हटाया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई।
सोमवार को शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नगर निगम के गेट के सामने धरना पर बैठ गए उनका आरोप था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आये 3 साल से ज्यादा हो गया लेकिन केलो पूल के पास अभी भी सरकारी होर्डिंग में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का ही फोटो लगा है। अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो नहीं लगाया जा सका है। अधिकारी जानकारी देने के बाद भी गोलमोल जवाब देते हैं।  

सोमवार को सुबह ही कांग्रेस नेता संतोष राय, अनिल अग्रवाल चीकू, पूर्व महापौर जेठूराम मनहर, कांग्रेस नेता नारायण घोरे नगर निगम गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उनकी मांग के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी इस मामले में नगर निगम को अवगत कराया था लेकिन निगम का रवैया अबतक टाल मटोल वाला ही रहा है। इन वरिष्ठ कांगे्रसियों ने क्षुब्ध होकर आरोप लगाया कि जब रायगढ़ नगर निगम में कांगे्रसी महापौर, सभापति और पार्षदों का बहुमत है तो ऐसे में कांगे्रसियों को ही किसी मांग पर धरना देना पड़े तो यह निगम के जनप्रतिनिधियों के लिये डूब मरने वाली बात होनी चाहिए। ये कांगे्रसी नेता करीब तीन घंटे तक निगम के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठे रहे। दोपहर करीब दो बजे महापौर जानकी अमृत काटजू के आने पर उन्होंने महापौर को अपनी मांग से अवगत कराया और महापौर के द्वारा  कहा गया कि यह मामला संज्ञान में अभी आया है इस मामले में तत्काल आदेश जारी कर इस पर कार्रवाई की जाएगी। हो सकता है इस ओर किसी का ध्यान न गया हो। इस आश्वासन के बाद वरिष्ठ कांगे्रसियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news