रायगढ़

सरपंच-सचिव डकार गए विकास कार्यों की राशि
05-Jul-2022 4:59 PM
सरपंच-सचिव डकार गए विकास कार्यों की राशि

पंचों ने गबन की शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा के ग्राम पंचायत राजपुर के सरपंच नकुल राम पैकरा व सचिव पर उनके ही पंचायत सदस्यों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इस मामले में जिला स्तरीय टीम गठित कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग कलेक्टर रानू साहू से की है।

विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के पंचायत सदस्यों का कहना है कि सरपंच एवम सचिव द्वारा लगातार गलत तरीके से बिल लगाकर विकास के नाम पर लोगों के साथ साथ सरकार को भी चपत लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए पंचायत मद की राशि सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी तरीके से आहरण किया गया है।क्योंकि खर्च की गई राशि से न तो निर्माण कार्य पूरे हुए और न ही पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2020 से लेकर अब तक सरपंच के नाम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक लाख दस हजार की राशि, ग्राम पंचायत राजपुर में पंचायत भवन, स्कूल व छात्रावास हेतु तकरीबन 2 लाख 95 हजार की राशि, मुख्य मार्ग स्थित दुर्गा मंडप की मरम्मत के लिए पचास हजार की राशि आबंटित की गई है लेकिन इस बारे में सरपंच व सचिव दोनों ही ने चुप्पी साध रखी है। इसके पूर्व भी सरपंच द्वारा 38 लाख रुपये का घोटाला किया जा चुका है। जिसकी शिकायत करने पर जांच के लिए जनपद पंचायत द्वारा टीम गठित की गई साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ ने विभागीय जांच के आदेश दिए थे लेकिन उसमें भी इनके द्वारा फर्जी जांच कर फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई लिहाजा सरपंच व सचिव का मनोबल बढ़ता ही गया। वर्तमान में जनवरी 2022 से अप्रैल तक मे करीब 7 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा पुन: किया गया है। इसलिए इस पर तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद एवं जिला पंचायत में कई बार सरपंच व सचिव के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिससे ग्राम पंचायत के पंचों सहित ग्रामीणों ने खासा आक्रोश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news