रायगढ़

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं बेहतर सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी
05-Jul-2022 5:01 PM
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं बेहतर सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 जुलाई।
राज्य के सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, समुदाय, अभिभावकों को विभिन्न प्राकृतिक एवम मानव जनित आपदाओं की जानकारी से अवगत कराना है।

जिला कलेक्टर रानू साहू के दिशा निर्देशन में और जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य एवम जिला मिशन समन्वयक आरके देवांगन के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय प्रथम चरण के  तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बीईओ कश्यप ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवम बेहतर सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।

सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर बच्चों के सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिये शत प्रतिशत योगदान दे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और कृत्रिम विपदाओं की जानकारी समय पूर्व सभी को अनिवार्य रूप से दे ताकि आपदा के घटनाओं मे कमी लाया जा सके।
एबीईओ सोमा ठाकुर ने आज अपरान्ह संकुल बूटीपारा, नगरपालिका में चल रहे प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होते हैं।
सोमा ने कहा कि नौनिहालों के समग्र विकास के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी समुचित व्यवस्था करना है ताकि वे भयमुक्त वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार की कोई समझौता नही करे। शिक्षा और सुरक्षा बच्चों के जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शोभाराम पटेल कलमी संकुल,मे आयोजित मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवम व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम मे सहभागिता करते हुए प्रशिक्षण के उदेद्श्य, उपयोगिता,महत्ता पर सारगर्भित जानकारी दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news