कोरिया

बच्चे स्कूल में लगा रहे झाड़ू, चपरासी 4 साल से सरकारी दफ्तर में अटैच
05-Jul-2022 5:05 PM
बच्चे स्कूल में लगा रहे झाड़ू, चपरासी 4 साल से सरकारी दफ्तर में अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई।
मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में चपरासी होने के बावजूद उसे तहसील कार्यालय में अटैच करके रखा गया है जिसका खामियाजा यहां पढऩे वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। चपरासी नहीं होने की वजह से स्कूल की साफ-सफाई का जिम्मा छात्रों के कंधों पर है। रोजाना स्कूल लगने से पहले छात्रों के द्वारा स्कूल की साफ-सफाई की जाती है, इसके बाद उनकी क्लास लगती है।

एक ओर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढऩे का प्रयास कर रही है, वहीं पूर्व से संचालित अन्य शासकीय विद्यालयों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन इस ओर शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

सोमवार को सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते दो बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब इसकी पड़ताल की गई तो उक्त वीडियो मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का होना पाया गया, जहां रोजाना स्कूल लगने से पहले बच्चों को झाड्ू से स्कूल की साफ-सफाई करनी पड़ती है।

 बच्चों को पढ़ाई छोडक़र आखिर स्कूल की सफाई क्यों करनी पड़ रही है, जब इस विषय में नारायणपुर माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक मोहर सिंह सुधाकर से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि सफाई के लिए बच्चों के साथ शिक्षक भी भिड़ते हैं।
उन्होंने बताया कि बलराम सिंह चपरासी की पदस्थापना स्कूल में नाममात्र के लिए है। पिछले 4 साल से उसे किसी न किसी शासकीय कार्यालय में संलग्न कर काम लिया जा रहा है।

प्रधानपाठक ने बताया कि वर्तमान में चपरासी बलराम सिंह को मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय  में अटैच करके रखा गया है। इसके पूर्व उसे बीईओ ऑफिस में रखा गया था। उन्होंने बताया कि साल भर पहले सरपंच ने विधायक से मिलकर चपरासी को स्कूल में पदस्थ किए जाने की मांग की थी, जिस पर मात्र 1 सप्ताह के लिए ही उसे स्कूल भेजा गया था, इसके बाद पुन: अन्य शासकीय कार्यालयों में अटैच कर दिया गया, जिसकी वजह से स्कूल की साफ-सफाई मजबूरी में बच्चों को करनी पड़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news