कोरिया

पत्रकार भवन के लिए सीएम ने की 25 लाख की घोषणा
05-Jul-2022 5:06 PM
पत्रकार भवन के लिए सीएम ने की 25 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 5 जुलाई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह के रुप में अमृतधारा का पोएट्रेट भेंट किया। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा की है। इस पर जिले के पत्रकारों ने  मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

विदित हो कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बीते 28 जून को बैकुंठपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की राशि आवंटन करने की मांग सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर की थी, इसके तहत सीएम ने पहले 15 लाख की बात कही, फिर प्रेस काउंसिल के सदस्य चन्द्रकांत पारगिर के द्वारा रकम बढ़ाए जाने की मांग पर सीएम ने 25 लाख रुपए की घोषणा की।

ज्ञात हो कि, प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के निर्वाचन प्रक्रिया के बाद शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सरगुजा आदिवासी विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने निधि से पत्रकार भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की थी और कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिले की दौरे के दौरान और राशि दिलाने की पहल की जाएगी।

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ  बैकुंठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, प्रेस काउंसिल ऑफ  कोरिया के जिला अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह के साथ संगठन के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news