सूरजपुर

जमीन विवाद को लेकर हत्या, 4 गिरफ्तार
05-Jul-2022 5:07 PM
जमीन विवाद को लेकर हत्या, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 5 जुलाई।
जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रजौलीपारा निवासी बिजेन्द्र मिंज ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके परिवार के हरिप्रसाद मिंज, रामप्रसाद, जवाहिर के साथ पैतृक भूमि का हिस्सा बंटवारा का विवाद 20-25 वर्षो से चले आ रहा है। 2 जुलाई को यह अपने भाई मनहई, ओमप्रकाश व राजेन्द्र मिंज के साथ पंचायत भवन तरफ से अपने घर जा रहे थे जैसे ही घर के पास पहुंचे तभी जमीन विवाद की बात को लेकर डण्डा से लैस होकर एक राय होकर रामप्रसाद, आशीष, सबीना, रूपा सहित अन्य लोगों के द्वारा रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से डण्डा व हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। इस वारदात में राजेन्द्र मिंज को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए सूरजपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अम्बिकापुर उपचार हेतु ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी बिजेन्द्र मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद मिंज, आशीष मिंज, सबीना मिंज, रूपा मिंज व अन्य लोगों के विरूद्व धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 307, 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। इस घटना में दूसरे पक्ष से प्रार्थी चन्द्रिका मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी बिजेन्द्र मिंज, मृतक राजेन्द्र मिंज व अन्य लोगों के विरूद्व धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 452, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले की सूचना पर एसपी ने दोनों मामले की गंभीरतापूर्वक सूक्ष्मता से विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।  पुलिस ने मामले के आरोपी रामप्रसाद मिंज, आशीष मिंज, सबीना मिंज, रूपा मिंज सभी निवासी ग्राम रजौलीपारा, चौकी बसदेई को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों प्र्रकरण के प्रार्थी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर व अम्बिकापुर में चल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news