कवर्धा

पिकनिक मनाने आए युवक पर गिरी गाज, घायल को डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
05-Jul-2022 5:07 PM
पिकनिक मनाने आए युवक पर गिरी गाज, घायल को डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

बोड़ला, 5 जुलाई। विकासखंड मुख्यालय से महज 3 मीटर की दूरी पर छीरपानी बांध में  ग्राम बेंदा से पिकनिक मनाने आए एक युवक के ऊपर शाम को आकाशीय बिजली गिरने से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में इलाज हेतु डायल 112 की सहायता से पहुंचाया गया।

घटना के विषय में बोड़ला था ना के डायल 112 के आरक्षक अमर पटेल व चालक ओमप्रकाश साहू ने बताया कि ग्राम बेंदा से 13 लोग आज पिकनिक मनाने छीरपानी बांधा के उलट साइड में आए थे वहीं वे लोग खाना बना रहे थे उसी दौरान शाम को युवक बिहारी पटेल पिता करण सिंह उम्र 25 वर्ष बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसके गले व पैर के पास में चोट लगी युवक के साथ ही उन्हें इलाज हेतु बोड़ला लेकर आ रहे थे।नेटवर्क टावर में आकर इन्होंने घटना की सूचना डायल 112 को दी डायल 112 की टीम ने देर न करते हुए युवक को आधे रास्ते से गाड़ी में बिठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया जहां गंभीर रूप से घायल युवक बिहारी बैगा को भर्ती कर इलाज चालू किया गया डॉ विवेक चंद्रवंशी ने बताया की युवक के गले के पास वह कमर से लेकर पैर तक का बिजली का प्रभाव ज्यादा है उसे सांस लेने में समस्या हो रही है इसको लेकर उसे ऑक्सीजन लगाया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news