महासमुन्द

17 लोगों में दिखा मानसिक बीमारी के लक्षण
05-Jul-2022 5:10 PM
17 लोगों में दिखा मानसिक बीमारी के लक्षण

महासमुंद, 5 जुलाई। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कल सोमवार को 17 नए मरीजों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में देखा गया। सभी मानसिक रोगी मरीजों में समान्य मानसिक बीमारी से लेकर गंभीर मानसिक बीमारी का लक्षण दिखाई दिया। मालूम हो कि हर महीने के पहले सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय महासमुंद के टीम ड्रॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी, राम गोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, टेकलाल नायक एमओयू, देवकुमार डडसेना उपस्थित थे।

लगभग 17 मानसिक रोग के मरीजों के नि:शुल्क दवाई के अलावा उन्हें परामर्श भी दिया गया। ड्रॉ एस आर बंजारे मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी और रोहित कुमार वर्मा डीपीएम के निर्देशन पर इस शिविर का आयोजन किया गया। डॉ छत्रपाल चंद्राकर प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी बी कोसरिया बीएमओ, सीतल सिंह बीपीएम और टी आर घृतलहरे बीई, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news