बिलासपुर

टीम भावना से काम करते हुए गरीबों, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें- सौरभ कुमार
05-Jul-2022 5:16 PM
टीम भावना से काम करते हुए गरीबों, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें- सौरभ कुमार

पुलिस अफसरों संग की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई।
नये कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों के साथ आज पहली बैठक में कहा कि वे जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें। सभी टीम भावना के साथ काम करते हुए जनता को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

मंथन सभाकक्ष में रखी गई बैठक में उन्होंने मैदानी कर्मचारी नियमित दौरा करके गरीबों, किसानों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करें। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे राजीव गांधी न्याय योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, हाट बाजार क्लीनिक, गोधन न्याय योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उन्होंने लाभ पहुंचाने कहा। उन्होंने लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा की और निराकरण में तेजी लाने के लिए कहा। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ जयश्री जैन, एडीएम राम अघारी कुरुवंशी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने आज कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों में प्रशासन व पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहना चाहिए। लोगों को किसी भी स्थिति में असुविधा न हो, पर्व आदि के मौके पर कानून-व्यवस्था बनी रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने का उन्होंने निर्देश दिया। इस बैठक में एसएसपी पारुल माथुर, एएसपी उमेश कश्यप व जिले के अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news