बेमेतरा

चार पहिया वाहन से कुचल कर जान से मारने की कोशिश
05-Jul-2022 5:25 PM
चार पहिया वाहन से कुचल कर जान से मारने की कोशिश

नाराज ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
ग्राम टिपनी में चार पहिया वाहन से कुचलकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बेमेतरा सिटी कोतवाली का घेराव किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई के निर्देश पर प्रार्थी लक्ष्मीनाथ साहू ग्राम गाड़ाघाट की रिपोर्ट पर आरोपी उत्तम सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 308 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। प्रार्थी लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि सोमवार को उसका बेटा दुर्गेश साहू गांव के मयंक ठाकुर के साथ खाद खरीदने मोटरसाइकिल से थान खमहरिया गया हुआ था। वहां से खाद खरीदने के बाद दोनों गांव लौट रहे थे। इस दरमियान ग्राम टिपनी में राइस मिल के पास आरोपी उत्तम सिंह ठाकुर ने अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 एचसी 3975 से ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े। इसके बाद जान से मारने के उद्देश्य से गाड़ी को आगे पीछे कर घायल कर दिया।

घायल युवक ने फोन पर अपने परिजनों को दी सूचना
घायल दुर्गेश ने दोपहर करीब 2.15 बजे अपने पिता लक्ष्मीनाथ साहू को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद प्रार्थी लक्ष्मी नाथ अपने दामाद सतीश साहू के साथ घटनास्थल पहुंचा। जहां दोनों युवक घायल अवस्था में पड़े हुए थे और दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

घटना में दुर्गेश के कमर और दोनों पैर एवं मयंक ठाकुर के दोनों हाथ, सिर दाहिना कमर पीठ दोनों पैर में गंभीर चोट पहुंची है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया हैं।

आरोपी पर दबंगई के लगाए आरोप, खौफ में ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक गांव में दबंगई करता है। मारपीट करना उसके लिए आम बात है। प्रार्थी के अनुसार आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी देता है।  इस संबंध में थान खमहरिया पुलिस को कई बार सूचना दी गई है, बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं और 4 जुलाई को उसने जान से मारने के उद्देश्य से प्रार्थी के बेटे और उसके दोस्त को चारपहिया वाहन कुचलने का प्रयास किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news