गरियाबंद

खाद भंडारण हुए हैं परिवहन नहीं, बैंक अधिकारी जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं-मुरलीधर
05-Jul-2022 5:27 PM
खाद भंडारण हुए हैं परिवहन नहीं, बैंक अधिकारी जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं-मुरलीधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 जुलाई।
जिला प्रशासन द्वारा  जिले में 70 प्रतिशत खाद का भंडारण हुआ है कहा गया, किन्तु बैंक अधिकारियों के घोर लापरवाही के चलते अब तक प्राथमिक सहकारी समितियों में परिवहन नहीं हुआ है। फलस्वरूप जिले के किसान खाद के लिये भटक रहे हैं और समय पर कृषि कार्य में लगने वाले रासायनिक खाद बिचौलियों व व्यापारियों से किसान  ऊँची दाम पर खरीदने मजबूर है , उक्त बातें जिला के सहकारिता नेता एवं मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने कहा।

श्री सिन्हा ने बताया कि रासायनिक खाद की उपलब्धता जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड गरियाबंद द्वारा अपने गोदामों में समय पूर्व भंडारण करता है जो इस खरीफ सीजन में 19930 मैट्रिक टन खाद का भंडारण किये हैं जिसमें नीम लेपित यूरिया 12641, डीएपी 4158, सिंगल सुपर फॉस्फेट 1821, पोटाश 1310 मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है, जिला प्रशासन का यह कहना ठीक है कि खाद का भंडारण 70 प्रतिशत हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है, लेकिन खाद सहकारी समितियों में परिवहन होगा तब तो किसान खरीद पायेगा।

विदित हो कि मार्कफेड का कार्य खाद मांग के अनुसार अपने गोदामों में भंडारण करता है जिसे जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी और शाखा प्रबंधक द्वारा प्राथमिक सहकारी समितियों में परिवहन कराने का कार्य है, किन्तु ट्रांसपोर्टर से मिलीभगत करके लेटलतीफी बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे किये जाते हैं। यह भी जानकारी मिली है कि ट्रांसपोर्टर के राजनीतिक पहुँच के कारण अपना मोनोपल्ली चलाता है, जिसके कारण बैंक अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाता है।
सहकारिता नेता श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में मार्कफेड के गोदाम राजिम में 4866, फिंगेश्वर 2632, छुरा 4628, गरियाबंद 3651, मैनपुर 1418 गोहरापदर 1197 और देवभोग में 1638 मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है । भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बैंक अधिकारियों को परिवहन कराने हेतु कड़ाई से निर्देश दें और किसानों को बिचौलियों की लूट से बचावें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news