महासमुन्द

मानसून की लेट लतीफी, जिले में मात्र 13.51 हेक्टेयर में ही बोआई
05-Jul-2022 5:29 PM
मानसून की लेट लतीफी, जिले में मात्र 13.51 हेक्टेयर में ही बोआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जुलाई।
मानसून की लेट लतीफ ी के कारण जिले में खेती किसानी के कार्य में देरी हो गई है। जिले में अभी तक मात्र 13.51 हेक्टेयर में ही बोआई का कार्य हो पाया है। बारिश नहीं होने की वजह से लक्ष्य से काफी कम है। जबकि पिछले साल इन दिनों तक 32.024 हेक्टेयर की बोआई हो चुकी थी। जिले में धान के अलावा दलहन व तिलहन फसलों में भी बारिश के चलते लक्ष्य के अनुरुप बोआई का काम धीमी स्तर पर चल रहा है।

कृषि विभाग के अफसरों की मानें तो पिछले दो दिनों से हुई बारिश के बाद आने वाले दिनों में बोआई का आकड़ा 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा और आगे भी अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि जिले के किसान इन दिनों सरना बीज नहीं मिलने से परेशान हंै। किसान सहकारी समिति बीज के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। कई किसानों को सस्ता बीज दुकान में दोगुनी कीमत पर बीज खरीदना पड़ रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news