रायपुर

पांच करोड़ के लोन के बदले वसूल लिए तीन करोड़
05-Jul-2022 7:07 PM
पांच करोड़ के लोन के बदले वसूल लिए तीन करोड़

कंपनी के डायरेक्टर ने वसूल लिए तीन करोड़ से ज्यादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। प्राइवेट पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर शहर में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के कथित डायरेक्टर ने युवक को पांच करोड़ रुपये के लोन दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। रकम लेने के बाद भी लोन नहीं दिलाया। धोखाधड़ी के इस मामले में शिकायत होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

मामला देवेंद्र नगर थाना से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक ठेकेदार अभय काले की शिकायत पर रविशंकर दुबे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी आरोपी आरएसडी कंपनी का डायरेक्टर है। प्रार्थी के संपर्क करने पर उसने पांच करोड़ रुपये लोन दिलाने का वायदा किया था। पुलिस ने बताया, प्रार्थी व उसके व्यवसायिक भागीदार जय कुमार साव, आरोपी डायरेक्टर रवि दुबे से मुलाकात हेतु उनके पंडरी कपडा मार्केट रायपुर स्थित कार्यालय गये थे। विनिमय के विभिन्न पहलूओ को समझने के पश्चात रवि दुबे द्वारा कुल रकम 5 करोड रुपये का लोन देने सहमति प्रदान किया। आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा। लोन पास होने के पहले आरोपी ने  प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में रूपये 3 लाख गणपति फायनान्स कंपनी के बैंक खाते मेंजमा कराने के लिए कहा। इसके अलावा  25 हजार नगद ले लिया। 17 जनवारी 2022 को किए गए अनुबंध में 15 फरवरी 2022 तक लोन दिया जाना करार किया गया था। साथ में यह भी सुनिश्चित किया गया कि 25 दिनों के भीतर ना होने पर प्रोसेसिंग शुल्क की रकम को तुरंत वापस कर दिया जाएगा । निर्धारित समयावधि निकल जाने के बाद भी प्रार्थी के खाते में रकम नहीं पहुंचा। जब रविशंकर दुबे से दोबारा संपर्क साधा गया उसने मोबाइल बंद कर दिया। कार्यालय के पते पर जानकारी लेने पर उसे भी बंद करने की जानकारी मिली। इस तरह से आरोपी ने लोन दिलाने के बहाने में ठगी का शिकार बना लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news