रायपुर

डीए, एचआरए पर सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया, 25-29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद
05-Jul-2022 7:16 PM
डीए, एचआरए पर सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया, 25-29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। केंद्र के समान देय तिथि से 34 फीसदी डीए. एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए फेडरेशन के बैनर पर सभी संगठन लामबंद हो रहे हैं। दो सूत्रीय मुद्दे पर 29 जून  को प्रांतव्यापी धरना-प्रदर्शन एवं महारैली हो चुकी है। कल हुई फेडरेशन की बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर के जिला/ब्लॉक मुख्यालय में   कलम बंद-काम बंद आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश लेकर  25 से 29 जुलाई तक आंदोलन किया जाएगा।

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा प्रवक्ता विजय झा, बी पी शर्मा सचिव राजेश चटर्जी ने  बताया कि 25  से 28 जुलाई तक जिला/ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन और 29 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन एवम् महारैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

फेडरेशन ने षड्यंत्र के तहत  विजय झा के विरुद्ध कुछ कर्मचारी नेताओं के द्वारा की गई मांग का भर्त्सना एवं निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में  विजय झा, चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह,अजय तिवारी,पंकज पांडे, रोहित तिवारी,मनीष ठाकुर,केदार जैन, सत्येंद्र देवांगन,बिहारी लाल शर्मा, संतोष वर्मा,दिलीप झा तथा जिला संयोजक क्रमश: नीलकंठ महादेव  शार्दुल,मधुकांत यदु,उमेश मुदलियार,शेख कलीमुल्लाह, विजय लहरे,हरीश देवांगन,टी आर देवांगन,आलोक नगपुरे,राजेश सोनी,मुक्तेश्वर देवांगन,तिलक यादव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक शुक्ला को सेवामुक्त करने सीएम को ज्ञापन

बैठक में शिक्षा प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को शिक्षकों को अपमानित करने वाले संविदा में नियुक्त आईएएस को सेवामुक्त करने ज्ञापन सौंपने  निर्णय लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news