रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव-बैलेट बाक्स जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में रहेगी
05-Jul-2022 7:16 PM
राष्ट्रपति चुनाव-बैलेट बाक्स जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में रहेगी

जहाज में मतपेटी के लिए अलग सीट बुक होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई।  राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी (बैलेट बाक्स) जेड प्लस श्रेणी के समकक्ष सुरक्षा के साथ दिल्ली से आएगी और जाएगी। मतपेटी नियमित विमान से भेजी जा रही है। विमान में मतपेटी के लिए पृथक से एक सीट बुक की जाएगी। मतपेटी को लाने ले जाने की जिम्मेदारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश अग्रवाल की डूयटी लागाई गई है। वे 13 जुलाई को लेकर आएगें। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एक अतिरिक्त मतपेटी मांग की है। वैसे छत्तीसगढ़ में एक मतपेटी से मतदान हो जाता हैेेेेे। ये मतपेटी मुख्य चुनाव अधिकारी (राज्यसभा के महासचिव)पी के मोदी वितरित करेंगे। वे मतपेटी के साथ-साथ मतपत्र, मतदाता सूची, मतदान के काम आने वाली (बैगनी रंग की स्याही युक्त)पैन पैकिंग सील-धागा आदि भी आबंटित करेंगे। दिल्ली में मतपेटी के आबंटन से लेकर जहाज में पहुंचाने तक की सुरक्षा, आवासीय आयुक्त और माना एयरपोर्ट से विस के स्टांग रूम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्य सचिव की होगी। उसके बाद विधानसभा के सचिव देखेंगे।

1 बजे तक हो जायेगा मतदान

18 जुलाई को मतदान को लेकर विस सचिवालय में भी तैयारियां चल रही है। मतदान समिति कक्ष क्रमांक -2 में सुबह 10 बजे से 5बजे तक होगा। पिछले चुनावों पर नजर डाले तो यहां मतदान दोपहर 1 बजे तक पूरा हो जाता है। उसी दिन शाम की उड़ान से बैलेट बाक्स वापस दिल्ली भेजा जाता है। मतदान के लिए बकायदा एक बूथ बनेगा। सीएम, स्पीकर,नेताप्रतिपक्ष और विधायक सभी आम मतदाता की तरह लाइन से मतदान करेंगे।यह अलग बात है कि विधायक शिष्टाचार के नाते सीएम और अन्य को वोटिेग के लिए पहले जाने दे। वैसे वर्णाक्षर के अनुसार लाइन बनाई जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news