सरगुजा

कलेक्टर ने बुजुर्ग महिला को आयुष्मान कार्ड व पेंशन आदेश प्रति देकर की जनचौपाल की शुरुआत
05-Jul-2022 9:08 PM
कलेक्टर ने बुजुर्ग महिला को आयुष्मान कार्ड व पेंशन आदेश प्रति देकर की जनचौपाल की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जुलाई।
नवपदस्थ कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को आयोजित अपने पहले जनचौपाल की शुरुआत बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई को आयुष्मान कार्ड व पेंशन आदेश की प्रति देकर किया।

मुन्नी बाई गुदरी बाजार में सब्जी बेचने वाली वही बुजुर्ग महिला हैं, जिसे विगत दिनों गुदरी बाजार के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनाकर देने की बात कही थी। आयुष्मान कार्ड व पेंशन मिलने की खुशी में मुन्नी बाई ने कलेक्टर व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनचौपाल में लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिए जनचौपाल में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व फसल बीमा पंजीयन व ई-श्रम पंजीयन के लिए कम्प्यूटर के साथ ऑपरेटरों को भी बैठने के निर्देश दिए है। इनसे संबंधित आवेदनों का जनचौपाल में तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

जनचौपाल में अम्बिकापुर की गीता को राशन कार्ड मिला, संजय कश्यप को उसकी पुत्री की टीसी व अंक सूची मिल गई। इसी प्रकार लखनपुर की संनीता की पुत्री का एडमिशन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर हो गया।

नमनाकला की अमिता द्विवेदी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने तीन बच्चों की ट्यूशन फीस देने में असमर्थ थी। कलेक्टर के निर्देश पर वर्ष 2022-23 का एक वर्ष का ट्यूशन फीस स्कूल द्वारा माफ कर दिया गया। कलेक्टर ने जन चौपाल में अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यालय में जो भी आवेदन लेकर आते हैं, उनके आवेदनों को पहले इत्मीनान से और गंभीरतापूर्वक पढ़े। समस्या को समझेंगे, तभी उसका हल जल्द कर पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news