सरगुजा

माता भ्रामरी की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के 6वें दिन हुए विविध कार्यक्रम
05-Jul-2022 9:11 PM
माता भ्रामरी की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के 6वें दिन हुए विविध कार्यक्रम

माता को करवाया गया नगर भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जुलाई।
अम्बिकापुर में बनभौरी वाली माता भ्रामरी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जोरों पर है। सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर लगातार 5 दिन से पूजा पाठ, जगराता, शोभायात्रा, कलश यात्रा व अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।

उत्सव के 6वें दिन प्रात:माता के साथ साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को जल से अभिषेक करवाया गया। तत्पश्चात अन्न से अभिषेक,पंचामृतम अभिषेक किया गया। अभिषेक कर देवी-देवताओं की प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाया गया।

नगर भ्रमण कुंडला सिटी स्थित नवनिर्मित मंदिर से भारत माता चौक, महामाया मंदिर, महामाया चौक, गुरुनानक चौक, जोड़ा पीपल, नवापारा, अम्बेडकर चौक, रेलवे स्टेशन, स्टेशन से गाँधीचौक, देवीगंज रोड होते हुए ब्रम्हरोड, राम मंदिर रोड, अग्रसेन चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर तक हुआ।

नगर भ्रमण के पश्चात मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम हुआ, जिसमें माता के साथ साथ सैकड़ों भक्तों ने मेंहदी लगवायी।

मेहंदी उत्सव के पश्चात डांडिया उत्सव का कार्यक्रम हुआ, जिसमें माता के भजनों में भक्तों ने डांडिया खेला। डांडिया के कार्यक्रम में भी सैकड़ों भक्त शामिल हुए व भजनों में झूम कर उत्सव का आनंद लिया। तत्पश्चात जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बाहर से आये गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news