सरगुजा

‘दामिनी’ बताएगी कब गिरेगी बिजली
05-Jul-2022 9:45 PM
‘दामिनी’ बताएगी कब गिरेगी बिजली

किसानों को भी मिलेगा मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी

अम्बिकापुर, 5 जुलाई। अब आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही लोगों को अलर्ट मिल जाएगा तथा किसान भी घर बैठे मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

दरअसल, भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे द्वारा मोबाइल एप्प दामिनी लांच किया गया है, जिससे आकाशीय बिजली गिरने की अलर्ट मिलने के साथ ही किसानों को मौसम के हर पल की जानकारी मिलेगी। इस एप से खेतों में काम कर रहे किसानों या खुले में काम करने वाले अन्य लोगों को बिजली गिरने से पहले ही सावधान रहने की सूचना मिल जाएगी, जिससे सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं।

दामिनी एप की खासियत- यह एप 20 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी देगा। इस एप से मोबाईल फोन पर लोगों को वज्रपात के बारे में अलर्ट मिलेगा। यह एप नेटवर्क बिजली की गडग़ड़ाहट और वज्रपात की गति के बारे में सटीक जानकारी देगा।

ऐसे मिलेगा अलर्ट- यदि एप में लाल रंग प्रदर्शित हो रहा हो तो 0 से लेकर 5 मिनट के अंदर बिजली गिरने की संभावना। पीला रंग होने पर 5 से 10 मिनट के भीतर व नीले रंग में 10 से 15 मिनट के भीतर बिजली गिरने की संभावना होती है।

दामिनी एप को बड़ी आसानी से अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news