दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह
05-Jul-2022 9:59 PM
एनएमडीसी किरंदुल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह

आर्थिक उन्नति एवं सामजिक कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदर्शित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 5 जुलाई। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल काम्पलेक्स में इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन ने वाहन को झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव की झांकी वाहन के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में प्रदर्शित की जा रही है। इसमें एनएमडीसी द्वारा देश के आर्थिक उन्नति एवं सामाजिक कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी। साथ ही इस सप्ताह में 4 से 10 जुलाई तक पोस्टर, चित्रकला, स्वच्छ भारत दौड़ इत्यादि कार्यकम आयेाजित किये जाएंगे।

 शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उत्पादन सीजीएम विनय कुमार, विघुत महाप्रबंधक एम. सुब्रमण्यम, वित्त उपमहाप्रबंधक एस गुहा, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, सहायक महाप्रबंधक जी. वेलवसंथन व अन्य की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news