रायपुर

बुजुर्ग पेन्शनर मुख्यमंत्री निवास के निकट करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
05-Jul-2022 10:06 PM
बुजुर्ग पेन्शनर मुख्यमंत्री निवास के निकट करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। बुजुर्ग पेंशनरों को केन्द्र के समान 34 प्रतिशत महँगाई राहत देन मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने की मांग को लेकर 25 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास के निकट गांधी उद्यान में हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। इसमें वे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सद्बुद्धि देने के लिये भगवान से प्रार्थना करेंगे, ताकि बुजुर्ग पेंशनरों को बकाया महंगाई राहत केन्द्र के समान देने के आदेश जारी हो। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेन्शनर फेडरेशन रायपुर के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के छठवीं अनुसूची के प्रावधानों के कारण राज्य के सेवानिवृत्त पेंशनरों को महँगाई राहत एवं अन्य आर्थिक स्वत्वों के भुगतान हेतु मध्यप्रदेश सरकार से सहमति लेने की बाध्यता बताकर राज्य के पेंशनरों को केन्द्र के समान 34त्नप्रतिशत महंगाई राहत से वंचित रखा है। जिसके कारण राज्य पेंशनर्स व्यथित और आक्रोशित है।

 जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के क्रमश: डी पी मनहर, आर पी शर्मा, महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा तथा पेन्शनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने आगे बताया है कि माँगपूर्ती के अभाव में छत्तीसगढ़ राज्य के सारे पेंशनर्स अगस्त क्रांति दिवस पर 9 अगस्त 22 को नईदिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के निवास के समक्ष हनुमान चालीसा पाठ कर उनसे राज्य के बुजुर्ग पेंशनरों को केंद्र के बराबर केन्द्र के देय तिथि से 34त्न प्रतिशत महंगाई राहत देने मुख्यमंत्री को निर्देशित करने का आग्रह करेंगे । इस आशय की सूचना से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्यसचिव को अवगत करा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news