बस्तर

कोविड मुक्त गांव परियोजना का शुभारंभ
05-Jul-2022 10:06 PM
कोविड मुक्त गांव परियोजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जुलाई।
चाईल्डफन्ड इंडिया ने भारत के तीन राज्यों में ‘‘कोविड मुक्त गांॅव’’ नामक एक बड़े पैमाने पर परियोजना शुरू करने की घोषणा की। समृद्ध के समर्थन के साथ, चाईल्डफन्ड का उद्देश्य एक स्थायी नेटवर्क देखभाल मॉडल स्थापित करना है, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके। बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, उपकरण और बच्चों के अनुकूल देखभाल (बाल चिकित्सा सेवाएं) प्रदान करने के लिए ‘‘कोविड मुक्त गॉंव’’ परियोजना का समर्थन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से, टेलीमेडिसिन सेवाओं, स्वास्थ्य आउटरीच वाहनों और शिविरों के साथ प्रयास को बढ़ाया जाएगा।

स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की एक निर्बाध, टिकाउ और एकीकृत मजबूती सुनिश्चित करने के लिए, 30 जून 2022 को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जिला और राज्य स्तरीय अधिकारियों की भागीदारी के साथ एक ‘‘राज्य स्तरीय प्री-लॉन्च’’ बैठक आयोजित की गई। आयोजन के दौरान, परियोजना के लक्ष्यों और उद्देश्यों को सरकारी अधिकारियों के साथ साझा किया गया। सभी ने इस सफल कार्यान्वयन के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी सरकारी अधिकारियों ने ‘‘टीकाकरण- ऑन ‘व्हील्स’’ (वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स) वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो दूरदराज के स्थानों में कोविड-19 टीकाकरण, नियति टीकाकरण और अन्य प्राथमिक स्तर की दैनिक सुविधाएं प्रदान करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news