रायपुर

स्कूल सफाई कर्मचारी नवा रायपुर में जुटे, मंत्रालय कूच के समय अध्यक्ष घायल
05-Jul-2022 10:07 PM
स्कूल सफाई कर्मचारी नवा रायपुर में जुटे, मंत्रालय कूच के समय अध्यक्ष घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई अंशकालिक कर्मचारी कल्याण संघ के करीब 5 हजार कार्यकर्ता नवा रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर बाद मंत्रालय कूच कर रहे इन कर्मचारियों को पुलिस की झड़प का शिकार होना पड़ा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष संतोष खांडेकर घायल हो गए। प्रदीप वर्मा मीडिया प्रभारी सहित समस्त जिलों के अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 से 20000 स्कूल सफाई कर्मचारी नवा रायपुर स्टेडियम में धरना आंदोलन कर रहे हैं। स्कूल सफाई कर्मचारियों ने सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लडऩे की मंशा जाहिर की है। स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने बताया है कि इसके पूर्व लंबे आंदोलन व गांधी पदयात्रा से बूढ़ातालाब धरना स्थल हजारों की संख्या में कर्मचारियों के आने व प्रदर्शन करने के बाद स्कूल शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी, 8 महीना व्यतीत हो जाने के बाद कमेटी का अनिर्णय की दोषी है।उसके बाद कमलप्रीत सिंह के स्थानांतरण के बाद डॉ एस भारतीदासन स्कूल शिक्षा सचिव बने हैं और वे अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की मांग पर अपना हाथ झाड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में धोखा खाए हुए हजारों स्कूल सफाई कर्मचारी स्टेडियम में डटे हुए हैं। आंदोलनकारियों की सभा को संरक्षक विजय कुमार झा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र ताण्डी तथा संगठन सचिव साहिल मुदलियार ने संबोधित कर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की ओर से आंदोलन का समर्थन कर वादाखिलाफी की निंदा की है। संघ ने मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए प्रदेश में जारी अफसरशाही की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news