रायपुर

बेबीलॉन कैपिटल से 2.75 लाख चुराने वाले सिक्योरिटी सुपरवाइजर साथी समेत गिरफ्तार
05-Jul-2022 10:14 PM
बेबीलॉन कैपिटल से 2.75 लाख चुराने वाले सिक्योरिटी सुपरवाइजर साथी समेत गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। होटल बेबीलोन कैपिटल में लाखों की चोरी करने वाले दो कर्मचारी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि होटल के वाईस प्रेसिडेंट संदीप शर्मा ने तेलीबांधा थान में  कल ही रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 3जुलाई को सुबह  9.00 बजे होटल के हाउस कीपिंग मैनेजर आकाश चोपड़ा ने फोन करके बताया कि अकाउंट ऑफिस का कांच का दरवाजा और दराज टूटा हुआ था । उसमें रखी नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा मेंधारा 457, 380, 381, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में  संदीप शर्मा सहित होटल में कार्यरत् अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने होटल और आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों का अवलोकन किया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त व्यक्ति की पहचान होटल में कार्यरत अवनीश चोपड़ा के रूप में हुई। इस पर  पुलिस ने घटना के संबंध में अवनीश चोपड़ा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाइजऱ मधु कोसले के साथ मिलकर चोरी  करना स्वीकार किया गया। आरोपी अवनीश चोपड़ा एवं मधु कोसले को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  नगदी  2,74,580/-रू जब्त  की गई।

गिरफ्तार आरोपी: अवनीश चोपड़ा (33) साल निवासी होटल बेबीलॉन कैपिटल के पीछे स्टाफ क्वाटर थाना तेलीबांधा रायपुर।  मधु कोसले (31) साल निवासी बोरियाकला, हाउसिंग बोर्ड म.नं. 106/1695 थाना मुजगहन जिला रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news