राजनांदगांव

भाजपा का जनाधार बढ़े, ऐसे व्यक्तित्व का कार्यकर्ता करें तैयार -बृजमोहन
06-Jul-2022 3:03 PM
भाजपा का जनाधार बढ़े, ऐसे व्यक्तित्व का कार्यकर्ता करें तैयार -बृजमोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को 7 सत्रों में कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास की ज्वलंत समस्याओं की देश काल परिस्थितियों पर विस्तारपूर्वक बातें बताई गई।
पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हेमंत नाग ने संघ परिवार विषय पर समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संघ की विचारधारा को लेकर कार्य करने वाले संगठनों का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि समाज जीवन के हर क्षेत्र में संघ की विचारधारा को लेकर कोई न कोई संगठन कार्य कर रहा है। अध्यक्षता खोरबाहराराम यादव ने की।

जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है, हम जैसा समाज में अपना व्यवहार करेंगे वैसा ही पार्टी के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बनेगा। अध्यक्षता पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने की। प्रशिक्षण सह प्रभारी अवधेश कुमार जैन ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने की।  

आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी दीपक म्यस्के ने सोशल मीडिया की समझ व उसके उपयोग तथा अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान को विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया।  अध्यक्षता जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अमर लालवानी ने की ।
पांचवें सत्र में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार बढ़े, ऐसा कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के व्यक्तित्व से ही पार्टी का जनाधार बढ़ता है और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बाहरी प्रदर्शन से ज्यादा अपने आंतरिक प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा की विचारधारा का मुख्य उद्देश्य देश को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ पूरा होता है,  इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने व्यक्तित्व का निखार करना चाहिए।

बिलासपुर सांसद अरूण साव ने प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा की भूमिका विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। अध्यक्षता जिला महामंत्री सचिन बघेल ने की। अंतिम सत्र में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बदली हुई परिस्थितियों में भाजपा का दायित्व एवं भाजपा वशिष्ठ की समझ विषय पर अपनी बात रखी। इस सत्र की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेंद्र साहू ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news