महासमुन्द

स्नातकोत्तर प्रावीण्य सूची में वल्लभाचार्य के 10 विद्यार्थी
06-Jul-2022 3:19 PM
स्नातकोत्तर प्रावीण्य सूची में वल्लभाचार्य के 10 विद्यार्थी

महासमुंद, 6 जुलाई। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2020.2021 में आयोजित एम एए एम कॉम, एमएससी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के 10 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विश्वविद्यालय रायपुर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें एमकॉम में तीन विद्यार्थियों तीक्षारानी चंद्राकर ने  छठवां स्थान, मुरली चक्रधारी ने आठवां स्थान, संयुक्ता बोस ने दसवां स्थसाथ प्राप्त किया है।

इसी तरह एम ए इतिहास में तीन विद्यार्थियों धन्नू ने चतुर्थ स्थान,नेहा यादव ने छठवां स्थान, भावना बंजारे ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। एम ए अर्थशास्त्र में तारिणी यादव न आठवां स्थान प्राप्त किया है। एमए समाजशास्त्र में पंकज ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। एमए राजनीति शास्त्र में भगवती ने छठवां स्थान प्राप्त किया है। एमएससी वनस्पति शास्त्र में कृपाराम बरिहा ने छठवां स्थान प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने के लिए महाविद्यालय की तत्कालीन प्राचार्य डा ज्योति पांडेय, प्रभारी प्राचार्य डा अनुसुईया अग्रवाल, डा जया ठाकुर, महाविद्यालय के प्राध्यापकों में करुणा दुबे, डा रीता पांडे, डा मालती तिवारी, प्रो एमएस वर्मा, डा नीलम अग्रवाल, डा आर के अग्रवाल, सी खलको, सूरज राम रात्रे, डा ईपी चेलक, डा दुर्गावती भारती, डा वैशाली गौतम हिरवे, सीमा रानी प्रधान, मनीराम धीवर, अजय कुमार राजा, प्रदीप कन्हेर,राजेश्वरी सोनी, सरस्वती सेठ, दिलीप लहरे, आशुतोष गोस्वामी, दिलीप बढई, अजय कुमार देवांगन, मनबोध चौहान, प्रियंका चक्रधारी, मनीषा बेहरा, जगदीश सत्यम, राजेश शर्मा सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने विधार्थियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news