राजनांदगांव

सकारात्मक सोच व समन्वित तरीके से टीम वर्क के साथ करें काम
06-Jul-2022 3:34 PM
सकारात्मक सोच व समन्वित तरीके से टीम वर्क के साथ करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते कार्य करें। शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए। शासन की सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। सकारात्मक सोच एवं समन्वित तरीके से टीम वर्क के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत गौठानों की स्वीकृति देने के साथ ही सभी गौठानों में गोबर खरीदी होनी चाहिए। जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिल सकेगा। गौठान के लिए भूमि का चिन्हांकन करें और इसके साथ ही चारागाह के लिए भी जमीन होनी चाहिए। वन विभाग के गौठानों में मल्टीएक्टीविटी प्रारंभ करना है। ऐसे गौठान जहां भूमि का अतिक्रमण है वहां गांव के लोगों को समझाईश देकर निराकरण करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन की बिक्री के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि गौठान में रोका-छेका कार्यक्रम किया जाना है। पंचायत के सभी कांजी हाऊस को सक्रिय करें और इसका प्रभावी ढंग से संचालन करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालय में सुबह 10 बजे   राष्ट्रगान होगा। जनदर्शन मंगलवार को दोपहर 1.30 से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी एसडीएम इसी समय पर विकेन्द्रित रूप से अपने अनुविभाग में जनदर्शन रखेंगे। इससे जनसामान्य के समय एवं श्रम की बचत होगी। इसी दिन मंगलवार को पटवारियों एवं सचिवों की बैठक लें। सभी सीएमओ, जनपद सीईओ के कार्यों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते सघन पौधरोपण के लिए तैयारी रखें। वन, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को पौधरोपण के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

कोविड-19 की चौथी लहर को ध्यान में रखते छूटे अधिकारियों-कर्मचारियों, फ्रंट लाईन वर्कर को प्रिकॉशन डोज पूरा कराने कहा। स्कूली बच्चों के टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते राशि वितरण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने नगरीय निकायों में कृष्णकुंज के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा सिंह, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम  अरूण वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news