राजनांदगांव

नांदगांव में रोज मिल रहे 10 से ज्यादा कोरोना मरीज
06-Jul-2022 3:42 PM
नांदगांव में रोज मिल रहे 10 से ज्यादा कोरोना मरीज

सप्ताहभर में संक्रमण दर बढ़ा, 80 एक्टिव केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
कोरोना की चौथी लहर दबे पांव आगे बढ़ रही है। पिछले सप्ताहभर में जिले में सिलसिलेवार बढ़ रहे कोरोनाग्रस्त मरीजों की तादाद देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले कुछ दिनों में वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है। जिले में पिछले एक सप्ताह के भीतर औसतन 10 से ज्यादा रोज नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। शुरूआत में शहर से मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। अब देहात इलाकों में भी मामलों में इजाफा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों शहर के प्यारेलाल स्कूल से दो स्कूली बच्चों के संक्रमित होने के साथ अब ब्लॉक क्षेत्र से भी मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव होने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
इधर, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से लोग मास्क और सामाजिक दूरी को भूल गए हैं। वहीं अब कोरोना संक्रमण के धीरे-धीरे पैर पसारने से मरीज भी सामने आ रहे हैं। इधर मौसम के फेरबदल और बारिश शुरू होने के साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज भी अस्पताल तक पहुंच रहे हैं।

वहीं कई लोग मौसम का असर बताकर कोरोना जांच कराने से भी बच रहे हैं। पेंड्री कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक 10 मरीजों का उपचार जारी है, वहीं 50 से ज्यादा मरीज होम आईसोलेट हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को 6 संक्रमित सामने आए थे और 5 जुलाई को जिलेभर से 20 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें राजनंादगांव समेत मानपुर, मोहला, खैरागढ़, छुईखदान क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं।
सोमवार तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 तक पहुंच गई थी, पर मंगलवार को 20 नए केस सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 80 के पार पहुंच गई है, जो चिंताजनक स्थिति में है। नगर निगम क्षेत्र में 11 मरीज मिले हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news