दुर्ग

भाजयुमो की बैठक, सीएम निवास घेराव की रूपरेखा तैयार
06-Jul-2022 3:44 PM
भाजयुमो की बैठक, सीएम निवास घेराव की रूपरेखा तैयार

वादाखिलाफी को लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर आंदोलन की कार्ययोजना बनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जुलाई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा, दुर्ग की आगामी कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ, बैठक में आगामी 9 अगस्त को युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युथ आइकॉन तेजस्वी सूर्या के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी प्रदेश के 20 लाख बेरोजगार युवाओं के साथ किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास के घेराव की रूपरेखा तैयार किया गया तथा 10 जुलाई से लगातार मंडल से जिला और जिला से प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने कार्ययोजना बनाया गया।

मुख्य रूप से राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, पूर्व महापौर व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, भाजयुमों प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी टेकेश्वर जैन, भाजयुमों जिला प्रभारी राजू महंत, सह प्रभारी रितु महिलाने, जिलाध्यक्ष नितेश साहू, जिला महामंत्री गौरव शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोरध्वज साहू, मनोज शर्मा, जितेंद्र साहू रितेश शर्मा उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और आज विपक्ष में युवा मोर्चा को जो संघर्ष करने का अवसर मिला है, यह हमारा सौभाग्य है 2003 में भी भाजपा को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका थी, आज वहीं समय और अवसर हमे मिला है, भूपेश सरकार की वादाखिलाफी और नीतियों से पिछले साढ़े तीन साल से जनता प्रताडि़त है। इस प्रताडऩा और झूठे वादो के खिलाफ बड़ी लड़ाई लडऩी है और भूपेश सरकार को 2023 में युवा मोर्चा की ताकत से उखाड़ फेंकना है।

प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने तारीफ करते हुए कहा कि युवा मोर्चा हर कार्य में तत्पर है, हर काम मे आगे है स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना हो युवा मोर्चा लगी रहे, आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जो स्थिति बना दी है, इसके विरोध में मुखरता के साथ युवा मोर्चा को सडक़ की लड़ाई लडऩी है।

प्रदेश महामंत्री टेकेश्वर जैन ने आंदोलन की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ युवा मोर्चा को विधानसभा स्तरीय आंदोलन फिर जिला स्तरीय आंदोलन की शुरुआत करते हुए जनजन तक भूपेश सरकार के कारनामों को ले जाना है।

जिला प्रभारी राजू महंत ने जिला की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री के साथ साथ चार कैबिनेट मंत्रियों का गृह जिला है, जिनसे युवा मोर्चा लगातार लोहा ले रही है। शासन प्रशासन का दुरूपयोग कर कांग्रेस सरकार लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं से भयभीत होकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन युवा मोर्चा लगातार जनहित के विषयों को लेकर आवाज बुलंद कर रही है।

भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि युवा मोर्चा इस दमनकारी कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आक्रमण भूमिका में कार्य कर रही है युवा मोर्चा दुर्ग लगातार सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और आगामी आंदोलन की कार्ययोजना तैयार है।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री गौरव शर्मा एवं आभार जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान ने किया। बैठक में महामंत्री गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान, हरि वर्माजिला मंत्री मनीष साहू ,अमित पटेल, केवल देवांगन,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू,प्रचार प्रमुख  मुकेश सोनकर, योगेश साहू,राहुल भट्ट ,डुमेंद्र देशमुख,नारायण दत्त तिवारी,दुष्यंत साहू,सह कार्यालय प्रभारी विपिन चावड़ा, स्वाध्याय मंडल संयोजक वेद साहू,जिला पीआरटी प्रमुख पीयुष मालवीय, राहुल पाटिल, विक्रम सिंह, मंडल  अध्यक्ष   राजा यादव,कुणाल शर्मा,प्रवेश शर्मा, राहुल कुमावत, उज्ज्वल ताम्रकार, दीपक सिंह, त्रिलोक साहू, दिनेश पटेल, प्रवीण यदु, मोहन साहू, अनिकेत यादव, नागेश साहू, हेमलाल साहू, भोला कुम्भकार,डिशन सिन्हा,कुंदन साहू,गोपू पटेल, शुभम साहू, अरविंद पटेल, सूरज देशमुख, पंकज पटेल, झम्मन दिल्लीवार,रवि सिंगौर, राजू साहू, सागर सोनी, भानु पटेल सूर्यांशु साहू, ताम्रध्वज यादव, मनीष ताम्रकार, विक्की, प्रतीक वर्मा, राहुल सेन, विक्की मार्कंडेय प्रीतम यादव, कृष्णा सिंह,अभिलाष यादव,सन्नी सिंह राजपूत, भूपेश मोटधरे शुभम कोमबे घनशायम उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news