दुर्ग

भारती कॉलेज में बीटेक कृषि अभियांत्रिकी में भविष्य का सुनहरा अवसर
06-Jul-2022 3:45 PM
भारती कॉलेज में बीटेक कृषि अभियांत्रिकी में भविष्य का सुनहरा अवसर

दुर्ग, 6 जुलाई। भारतीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय पुलगांव चौक, दुर्ग में बी टेक कृषि पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में सभी वर्ग की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है।
यह महाविद्यालय,  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध है। प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण, गणित, रसायन एवं भौतिकी विषय के साथ   है। कॉलेज की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम निजी कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के रूप में हुई थी। कॉलेज के अनेक विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तरीय परीक्षाओं एवं प्रतियोगी प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की है। कॉलेज अपनी ख्याति के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों की योग्यता एवं क्षमता के अनुसार कृषि संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य को उज्ज्वल करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

उत्तीर्ण हुए छात्र विभिन्न शासकीय विभागों, अनुसंधान संस्थानों, कृषि विभाग, बागवानी, मत्स्यपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, उच्च शिक्षा, कॉर्पोरेट क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, कृषि व्यवसाय फर्मों, खाद्य प्रसंस्करण, खुदरा उद्योग, अनुसंधान संगठनों और प्रयोगशालाओं, बैंकों और वित्तिय निगमों आदि अनेक संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

कॉलेज में कई वर्षों से भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद द्वारा एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षार्थी स्वरोजगार हेतु मैनेज, हैदराबाद द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र के आधार पर बैंकों से ऋण राशि में 40 फीसदी छूट प्राप्त करते हैं। इस प्रकार अनेक प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार प्रारंभ कर कृषि और संबंधित क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news