धमतरी

कुरुद पहुंचे मंत्री लखमा का जोशीला स्वागत
06-Jul-2022 4:12 PM
कुरुद पहुंचे मंत्री लखमा का जोशीला स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 जुलाई।
आज कुरुद पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नगर पंचायत में कांग्रेस जनों ने जोशीला स्वागत किया। मंच से मंत्री ने कोयला और खाद संकट के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की।
बुधवार को साढ़े बारह बजे कुरूद पहुंचे मंत्री श्री लखमा का नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू पार्षद मनीष साहू,डुमेश साहू, राघवेन्द्र सोनी, देवव्रत साहू चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शर्मा, घनश्याम चन्द्राकर, रमाशंकर बाजपेई, चन्द्रकान्त चन्द्राकर बिसाखा साहू सीएमओ दीपक खाड़े आदि ने फूलमाला से स्वागत किया।

मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आबकारी मंत्री श्री लखमा ने बताया कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तंत्र के साथ साथ प्रत्येक कांग्रेसी को आगे आना होगा। हमारी सरकार ने निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का वेतन बढ़ाया है।

खाद और कोयला संकट के लिए केन्द्र की गलत नितियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा नफरत फैला कर भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है। आरएसएस के छद्म राष्ट्रवाद का मुकाबला करने जनता को आगे आना होगा, तभी देश में लोकतंत्र क़ायम रहेगा।

इसके पूर्व नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि हमारी सरकार होने के बाद भी हम गब्बर सिंह के आतंक से डरें हुए हैं, मंत्रीमंडल में से हमें श्री लखमा ही संरक्षण देते रहे हैं। विकास कार्यों के लिए शासन से कुरुद नपं को तीन करोड़ मिलने की सूचना देने पर उन्होंने लखमा और भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया।

यहां से मंत्री का काफिला जनपद पंचायत पहुंचा जहां अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू उपाध्यक्ष जानसिंग यादव जनपद पदाधिकारियों सहित सीईओ श्री यादव ने श्री लखमा का स्वागत अभिनन्दन किया।
इस मौके कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना महापौर विजय देवांगन, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, जिपं उपाध्यक्ष निशू चन्द्राकर, संतोष साहू, उमेश साहू, महीम शुक्ला, टुकेश, कृष्णा साहू, संतोष प्रजापति आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news