रायगढ़

सारंगढ़ के दो वार्डों में डायरिया का प्रकोप, 40 भर्ती
06-Jul-2022 4:28 PM
सारंगढ़ के दो वार्डों में डायरिया का प्रकोप, 40 भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 जुलाई।
नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्विपर पारा एवं 15 रेंजर पारा में डायरिया (उल्टी /दस्त ) संक्रमण फैलने की सूचना मिल रही है। लगभग 30 से 40 लोग सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सारंगढ़ में भर्ती है। डॉक्टर द्वारा गंदे पानी के सेवन से साथ कुछ मौसमी सब्जियों के सेवन से यह डायरिया नामक संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर किया गया है। आरएल सिदार के निर्देश पर डॉ. किरण चौहान द्वारा भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है, साथ ही 4 से 5 गंभीर मरीजों को रायगढ़ भेजा गया है। सारंगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 15 के निवासरत मरीजों के संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

आरएल सिदार के निर्देशानुसार डायरिया के सभी मरीजों के अच्छे से इलाज व देख भाल विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है।
स्थानीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, को सम्पर्क कर शहर में फ़ैले बीमारी से अवगत कराया गया, जिससे सारंगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष के साथ वार्ड 12 एवं 14 के प्रतिनिधि तत्काल स्वस्थ केंद्र पहुंच कर मरीजों का हाल चाल जाना।

सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध नहीं होने से वैकल्पिक रूप से नगर पालिका के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी भवन को अस्थाई रूप से मरीज भर्ती वार्ड बनाया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य नगरपालिका प्रभारी जीवन यादव को नगर के सभी पानी टंकियों पर क्लोरीन पाउडर व टेबलेट डालने व साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news