महासमुन्द

निवेशक पॉलिसी बांड की मूल रसीद के साथ कलेक्टोरेट में उपस्थित हो
06-Jul-2022 4:36 PM
निवेशक पॉलिसी बांड की मूल रसीद के साथ कलेक्टोरेट में उपस्थित हो

महासमुंद, 6 जुलाई। प्रदेश के 12 जिलों में चिटफंड कंपनी परिसंपत्तियों को कलेक्टर द्वारा नीलामी कर राशि एकत्रित की गई है। इन जिलों में स्थित चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने वाले व्यक्ति जो महासमुंद जिले में निवास कर रहे हो वे पॉलिसी बांड की मूल रसीद के जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर अपनी राशि प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। जिन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी की गई है,  उनमें दुर्ग में कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, दक्षिण गंगोत्री सुपेला भिलाई, एसयूएल के शुष्क इंडिया कंपनी, राजनांदगांव में याल्को रियल स्टेट एंड एग्रो फ ार्मिंग लिमिटेड, शुभ सॉई देवकॉन कंपनी, रायपुर में गोल्ड की इन्फ्रावेंचर एंड डेसीड बेनिफिट फंड लिमिटेड और निर्मल इन्फ्रा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल हैं।

इसी प्रकार कोरबा में साई प्रसाद कंपनी और मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी शामिल है।  वहीं धमतरी में सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड कंपनी लिमिटेड, सुविधा डेवलपर्स कंपनी एवं क्रिएटिव इंडिया मल्टी स्टेट एग्रो परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, बिलासपुर में बीएन गोल्ड कंपनी, राजीव प्लाजा बिलासपुर बीएनजी ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news