रायगढ़

खाने में देरी हुई तो पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, गिरफ्तार
06-Jul-2022 4:47 PM
खाने में देरी हुई तो पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जुलाई।
लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम बगुडेगा के नवापारा में महिला की संदेहास्पद मौत के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी कबूल किया कि खाना नहीं बनाने पर उसने अपनी पत्नी को डंडे से मारपीट किया जिससे उसके सिर माथे पर चोट आया और वह मौत हो गई।

घटना के संबंध में 3 जुलाई को मृतिका के पति जीतराम पिता स्व. रामनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बगुडेगा ने ही  थाना लैलूंगा में मर्ग इंटिमेशन कराया कि 02 जुलाई को दोनों पति-पत्नी पत्थलगांव गये थे। जहां से वापस आने के बाद पत्नी बच्चों के साथ कमरे में जाकर सो गई, और यह आंगन में सोया था। शाम को उठा तो पत्नी (रजनी यादव) फौत हो गई थी, थाना लैलूंगा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

महिला के आकस्मिक मौत की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम हमराह स्टाफ के साथ सीएचसी लैलूंगा में मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव  का पीएम कराया गया और मूल घटनास्थल ग्राम बगुडेगा जाकर मृतिका के वारिसानों, आसपास रहने वालों से पूछताछ करने पर बताये कि 02 जुलाई की दोपहर दोनों पति-पत्नी पत्थलगांव गए थे। जहां से घर आने के बाद दोनों झगड़ा विवाद हुये थे जिस पर मृतिका के पति जीतराम यादव को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपनी पत्नी रजनी यादव को झगड़ा मारपीट करना बताया।

आरोपी जीतराम उम्र 35 वर्ष निवासी बगुडेगा थाना लैलूंगा बताया कि 2 तारीख के दोपहर दोनों पति-पत्नी गांव के कुछ लोगों के साथ पत्थलगांव बैंक गए थे। जहां से घर आए घर आने के बाद पत्नी रजनी यादव को खाना बनाओ बोला तो पहले गांव रथ मेला देखने जाउंगी बोली जिस पर दोनों में विवाद हुआ। इस बीच दरवाजा बंद करने की लकड़ी (सिटकिनी) से रजनी को मारपीट किया, मारपीट धक्का-मुक्की में रजनी के सिर पर दरवाजे का चैखट लगा जिससे अंदरूनी चोट आया और वहीं बेहोश गई जिसे ब्भ्ब् लैलूंगा लेकर गये थे जिसे डॉक्टर मृत बताया। मर्ग जांच पर आरोपी जीतराम यादव पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया है, शीघ्र आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news