रायपुर

सात माह बाद भी सीएम का आश्वासन पूरा नहीं, फिर प्रदर्शन पर उतरीं ‘आंबा’ महिलाएं
06-Jul-2022 5:09 PM
सात माह बाद भी सीएम का आश्वासन पूरा नहीं, फिर प्रदर्शन पर उतरीं ‘आंबा’ महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।
आंगनबाड़ी (आबां) सहायिकाएं और कार्यकर्ता ने एक बार फिर राजधानी में आंदोलन शुरू कर दिया है। सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार को बूढ़ापारा धरना स्थल पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों पर नारेबाजी की। इन महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांगे पूरी करने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश की एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं आपके उपर भरोसा करते हैं। आपसे काफी आशान्वित है. अपने छ: सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मंच का प्रतिनिधि मंण्डल लगातार आपसे प्रत्यक्ष और विधानसभाओं में भ्रमण भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में भी उपस्थित होकर मांगों के पूर्ति की मांग करते रहे हैं। निवेदन किया जाता रहा है।

प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने कोविड के समय अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है।शारीरिक श्रम के साथ लगभग एक करोड की राशि अपने  मानदेय में से सहयोग राशि  मुख्यमंत्री कोष में जमा भी कराया है।
कुपोषण दर कम करने के साथ ही साथ केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा सौंपे गये सभी महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन ईमानदारी से करते आ रहे है, जिसकी प्रशंसा द्वारा भी समय-समय पर करते हुए हौसला बढाया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अल्प मानसेवी है, कार्य और महंगाई के अनुपात में मानदेय बहुत ही कम है और अन्य 05 सूत्रीय मांगों की पूर्ति भी अत्यंत आवश्यक है। संघ द्वारा विगत 22 सितम्बर 21 से धरना, रैली भी किया जा रहा है।  इसके बाद दिसंबर में  राजधानी मुख्यालय में 07 दिवसीय धरना रैली किया।इस दरम्यान दो बहनें शहीद भी हो गई है। 15 दिसम्बर को संघ प्रतिनिधि मण्डल को सीएम ने आश्वासन भी दिया था , लेकिन  सात माह बीत चुके हैं अभी तक मांगे पूरी नहीं हो पाई है। इसके कारण आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में आक्रोश के साथ ही साथ हतोत्साहित भी हैं। जिसका असर विभागीय कार्य में भी पडऩा स्वाभाविक है।

संघ ने सीएम बघेल से आग्रह किया है कि  जीने लायक वेतन, चुनावी घोषणा पत्र में किये वायदे, सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन बीमा की मांग  शीघ्र पूरा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news