महासमुन्द

शिक्षा का अधिकार के तहत 16 से होगी दस्तावेजों की जांच, 27 को लॉटरी, फि र स्कूल आबंटन
06-Jul-2022 5:52 PM
शिक्षा का अधिकार के तहत 16 से होगी दस्तावेजों की जांच, 27 को लॉटरी, फि र स्कूल आबंटन

पहले चरण में 2583 आवेदन, छंटनी के बाद 2100 पात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जुलाई। शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन के लिए पोर्टल 1 जुलाई से खुला है। पालकों ने निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन भरने लगे हैं। पिछले 5 दिनों में 108 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। जिले के विभिन्न निजी स्कूलों में आरटीई के तहत सीटें खाली रह गई हैं। जिन पालकों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया है, वे दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी को मिले, इसलिए दो चरणों में आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

मालूम हो कि पहले चरण की प्रक्रिया 30 जून को समाप्त हुई है जो 22 फरवरी से शुरू हुई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन का कहना है कि आरटीई के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। जिन पालकों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया था वे दूसरे चरण में 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में कई पालकों ने एक से अधिक स्कूलों में अलग-अलग आवेदन किया था। इसके चलते कई फ ार्म रिजेक्ट भी हुए थे।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 648 सीटों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पहले चरण में उक्त सीटों में प्रवेश नहीं हो पाया था। इसलिए यह सीट खाली रह गई है। इन रिक्त सीटों की पूर्ति करने के लिए दूसरे चरण में आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पालकों ने आवेदन भरना भी शुरू कर दिया है। अभी तक 108 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। निर्धारित समय तक आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। पहले चरण में 2583 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रूटनी के बाद मात्र 2100 आवेदन पात्र पाए गए थे। लॉटरी की प्रक्रिया के बाद बच्चों को स्कूलों का आबंटन हुआ था। इसमें से 1935 बच्चों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news