रायपुर

गौमाता के अनुदान का दुरुपयोग ना करें इसका परिणाम अगले जन्म में भुगतना पड़ेगा
06-Jul-2022 8:06 PM
गौमाता के अनुदान का दुरुपयोग ना करें इसका परिणाम अगले जन्म में भुगतना  पड़ेगा

सीएम चाहते तो मुझे किसी अन्य निगम, बोर्ड की जिम्मेदारी दे सकते थे- महन्त 

रायपुर, 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशाला संचालकों का एक सम्मेलन शिवरीनारायण मठ के नवनिर्मित बाड़ा में हुआ। 

इसमें सभी गौशाला संचालकों ने बारी-बारी से अपना सुझाव एवं अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किया एवं भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चाएं की। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष  महन्त रामसुन्दर दास  ने कहा कि -गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान दु;ख तब लगता है जब गौशाला संचालक कूलर और पंखे लगे हुए कमरे में बैठे होते हैं और बेजुबान गौमातायें कष्ट सहती रहती हैं। उचित मार्गदर्शन और दिशा निर्देश के बाद भी जब आप अपनी व्यवस्था में परिवर्तन नहीं करते हैं तब दुःख लगना स्वाभाविक है, हम सभी का कर्तव्य है कि जिस गौ माता के नाम से गौ सेवा आयोग से आपको अनुदान की राशि की प्राप्ति होती है उसका दुरुपयोग ना हो एक-एक पाई का सदुपयोग गौ माताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी चाहते तो मुझे छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी निगम, मंडल, आयोग की जिम्मेदारी प्रदान कर सकते थे लेकिन उन्होंने चुनकर गौ सेवा आयोग प्रदान किया, यही एकमात्र ऐसा आयोग है जिसमें सेवा शब्द जुड़ा हुआ है। हम सब का कर्तव्य है कि इसे सेवा ही मान कर कार्य करें।  आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने  कहा कि मानव की सेवा करना तो सौभाग्य की बात है लेकिन मूक प्राणी गौ माता की सेवा करना अपने आप में गौरव की बात है। सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि शासन के अनुदान की राशि का समुचित उपयोग हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करने का सौभाग्य  हम सबको प्राप्त हो रहा है। मैनपाट  से आए  सदस्य अटल बिहारी यादव ने भी संबोधित किया।आयोग के पंजीयक डॉ देवरस ने कहा कि गौमाता के अनुदान का दुरुपयोग ना करें इसका परिणाम इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में भुगतना ही पड़ेगा इसका समुचित सदुपयोग करें। लोगों को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, जिला  सहकारी  बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे सहित कोरबा, राजनादगांव, गरियाबंद, रायगढ़, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बालोद, बेमेतरा , बिलासपुर, जांजगीर चांपा,मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, आदि अनेक जिलों से आए हुए गौशाला संचालक समिति के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग से डॉक्टर अमित जैन, डॉ सुषमा मिश्रा, एम एल साहू, श्रीमती साहू जी, पूर्णेन्द्र तिवारी, कमलेश सिंह,सुखराम दास ,त्यागी महाराज, रामतीरथ दास, पुरेंद्र सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news