बीजापुर

मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
06-Jul-2022 8:51 PM
मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 जुलाई।
कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार को यहां मंडी परिसर में  संपन्न हुआ। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को मंडी के प्रभारी सचिव ने शपथ दिलाई गई।

कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के नव नियुक्त भारसाधक समिति के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।

संचालक कृषि विपणन शाखा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारसाधक समिति में सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम अध्यक्ष, नकुल ठाकुर उपाध्यक्ष, रत्ना सोढ़ी, महेश बेलसरिया, मनधर नाग, नंदकिशोर गांधरला एवं लक्ष्मीनारायण इशरोज सदस्य नियुक्त किये गए। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव कैलाश सोरी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है,की एक लंबे अरसे के बाद बीजापुर जिला कृषि उपज मंडी को नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों की टीम मिल रही है। मुझे पूर्ण आशा व विश्वास है कि अब आगे आपके सफल नेतृत्व में कृषि उपज मंडी आगे बढ़ेगा।

जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि ये दूरगामी सोच किसानों के हित में लिया गया फैसला है, असम्भव को सम्भव करने का  निर्णय अगर कोई कर सकता है तो वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है,पिछले लगभग एक दशक से मंडी का कोई चुनाव नही हुआ था। मंडी अधिकृत थी, मंडी के अधिकारी कर्मचारी जितने उनके अधिकार थे, उतना वो अपना काम कर रहे थे, लेकिन एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि के न होने से मंडी का जो नुकसान हुआ, किसानों का जो नुकसान हुआ, व्यापारियों का जो नुकसान हुआ,ये जिनपर बीती है वो ही जानते है, वर्तमान में राज्य का मुख्यमंत्री राज्य के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को आकार दे रहा है, में तमाम किसान साथियों, व्यापारियों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भारसाधक अधिकारियों के जगह भारसाधक समितियों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष व 05 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक कृषि विपणन रायपुर द्वारा इन भारसाधक समितियों के नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हंै।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम,नगर पंचायत अध्यक्षा कु. रिंकी कोरम,उसूर जनपद अध्यक्षा कु.अनिता तेलम, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव,विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम,ब्लाक अध्यक्ष रमेश यालम,नगर महार समाज अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news