बीजापुर

मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने दिया धरना, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
06-Jul-2022 9:19 PM
मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने दिया धरना, सीएम के नाम  सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  6 जुलाई।
सबसे कम मानदेय पाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना किया। बुधवार को यहां नया बस स्टैण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने एकजुट होकर लामबंद होकर प्रदर्शन किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रम्भा गागड़ा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए मांगें पूरी करें और कहा कि शिक्षाकर्मियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिए नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित करें।

श्रीमती गागड़ा ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत बिना उम्र बंधन व बिना परीक्षा के नियुक्ति व  सहायिकाओं को रिक्त पदों में नियुक्ति किया जाये । वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में तब्दील किया जाए।

सामाजिक सुरक्षा के तहत् मासिक पेंशन और समूह बीमा योजना लागू करें साथ ही सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं और मृत्यु होने पर 5 लाख और सहायिकाओं को 3 लाख रूपये की राशि एकमुश्त भुगतान करें। कार्यकर्ता व सहायिकाओं के आसमयिक मृत्यु पर अनुकम्पा देने का प्रावधान पोषण ट्रेकर एप्प व अन्य कार्यों में मोबाइल नेट चार्ज दें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की जिला उपाध्यक्ष रजिया बेगम ने कहा, कि हमारी मांगे जायज है हमारी मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उनका संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान गौतमी बघेल, रेली ओयम, सेवन्ती मरकाम,विजय लक्ष्मी,किष्टूबाई, सुलोचना,गीता धुर्व,मीना देवांगन, सेवंती मरकाम विजयलक्ष्मी ,ललिता सर्वागिरी, जी बी शशिकला,और कमला पुजारी के अलावा 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता व सहायिका धरने में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news