गरियाबंद

माता शीतला मंदिर में माता पहुंचनी कार्यक्रम
08-Jul-2022 3:06 PM
माता शीतला मंदिर में माता पहुंचनी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  8 जुलाई।
प्राचीन शीतला तालाब में माता पहुंचानी के अवसर पर बड़ी संख्या में गुरुवार को श्रद्धालु पहुंचते रहे। मां शीतला के प्रति लोगों की आस्था कूट-कूट दिखाई दी। एक ओर जहां माता सेवा के गीत चल रहे थे वहीं दूसरी ओर घंटियों की झंकार से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

महिलाएं थाल सजाकर तेल, हल्दी, नीम के डारा, चना दाल, चावल, नारियल धूप, अगरबत्ती इत्यादि सामग्री लाकर देवी के चरणों में अर्पित किए। हल्दी पानी को घर लाकर पूरे परिवार के लोगों पर छिडक़ाव किया गया। मान्यता है कि इससे देवी प्रसन्न होती है। संतानों की हमेशा रक्षा करती है।

इस अवसर पर बाबा हरदेवलाल मां शीतला समिति द्वारा माता जुड़वास की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शीतला माता मंदिर से काली मंदिर सुभाष चौक, सदर रोड से इंदिरा मार्केट, गंज रोड होते हुए मां शीतला मंदिर में वापिस पहुंची। माता की आरती पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ। इस दौरान माता सेवा गीत गाते हुए भक्त शोभायात्रा के आगे चल रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news