दन्तेवाड़ा

गीदम में होंगे नसबंदी के ऑपरेशन
08-Jul-2022 8:50 PM
गीदम में होंगे नसबंदी के ऑपरेशन

दंतेवाड़ा, 8 जुलाई । जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है समस्त विकास खंडों में सास बहू सम्मेलन के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किए जाने के लिए कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।

11 से 27 जुलाई तक जिले के जिला चिकित्सालय एवं एमसीएच गीदम में सेवा दाता पखवाड़े के अंतर्गत पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा के निर्देश पर आज विकासखंड दंतेवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालोद में सास-बहू का सम्मेलन आयोजित किया गया.

 सम्मेलन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ. एस मंडल के द्वारा सम्मेलन में आए लोगों को परिवार नियोजन के फायदे के साथ साथ परिवार में सास एवं बहू के आपसी तालमेल के साथ-साथ परिवार के विकास के बारे में बताया गया, साथ ही दो बच्चे माताओं को मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, डब्लूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव, सेक्टर सुपरवाइजर बाल सिंह नेताम, आर एम ए, मीना मरकाम, अनिल सोनी  मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news