जान्जगीर-चाम्पा

पत्नी और कर्ज से परेशान होकर गढ़ी अपहरण की कहानी, आरोपी गिरफ्तार
09-Jul-2022 1:21 PM
पत्नी और कर्ज से परेशान होकर गढ़ी अपहरण की कहानी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 जुलाई।
पत्नी व कर्ज देने वालों के तगादे से परेशान युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और खुद ही फोन करके फिरौती मांगता रहा। पुलिस घंटो परेशान रही और आखिरकार मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को दूध लेने के लिए निकला चंदनियापारा का आरोपी महेंद्र शर्मा अचानक गायब हो गया। कुछ घंटे के बाद पत्नी के पास उसी के नंबर से फोन आया, जिसमें उसने फिरौती की मांग की। घबराकर पत्नी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाई और निकटवर्ती जिलों में फोटो भेजकर पुलिस को सतर्क कर दिया। बिलासपुर पुलिस को मोबाइल फोन का लोकेशन समीप के ग्राम मोपका में मिला। पुलिस उस तक पहुंच गई। वह अकेले ही बाइक में इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस ने देखा कि अपहरण जैसी कोई वारदात नहीं हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जांजगीर के एक फाइनेंस कंपनी के उसे 2 लाख 30 हजार रुपये लौटाने थे। खाते में रकम डालने के लिए कंपनी की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात पर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होने लगा, जिससे तंग आकर वह घर से भाग गया और अपहरण की झूठी कहानी बना ली।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 365, 193, 194, 420 तथा 384 के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news