सूरजपुर

खाद की किल्लत व शक्कर फैक्ट्री से गन्ना का बकाया भुगतान नहीं, भाजपाईयों ने दिया धरना, चक्काजाम
09-Jul-2022 7:54 PM
खाद की किल्लत व शक्कर फैक्ट्री से गन्ना का बकाया भुगतान नहीं, भाजपाईयों ने दिया धरना, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 9 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रतापपुर द्वारा क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं होने एवं शक्कर फैक्ट्री से गन्ना का बकाया भुगतान नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार को जगाने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की उपस्थिति में हाईवे थाना चंदौरा के पास महुआ पारा चौक पर धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में कृषि विभाग के उपसंचालक एवं डीएमओ सूरजपुर के द्वारा तीन दिवस के भीतर खाद उपलब्ध कराने के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया।

अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के महुआ पारा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में किए जा रहे धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम में किसान भी धरने में सम्मिलित हुए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र से 1200000 मीट्रिक टन रसायनिक खाद की मांग की गई थी, जिसमें से 900000 रन खाद केंद्र सरकार द्वारा 20 जून तक राज्य सरकार को दी जा चुकी है, इसके बावजूद क्षेत्र में जब प्राइवेट सेक्टर में खाद दुकानों से बेचा जा रहा है तो सहकारी समितियों से खाद न मिलना राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों को स्पष्ट परिलक्षित कर रही है। ऐसे में राज्य सरकार को तत्काल सहकारी समितियों में खाद भेजकर किसानों को खाद उपलब्ध कराना चाहिए।

धरना-प्रदर्शन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर अक्षय तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष जरही रामधन राजवाड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर मुन्ना सिंह एवं क्षेत्र से आए किसानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं को सबके समक्ष रखकर राज्य सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए किसानों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने एवं खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

धरना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ आए कृषि विभाग सूरजपुर के उपसंचालक ने तत्काल क्षेत्र के प्राइवेट दुकानों पर रासायनिक खादों के मूल्य की सूची चस्पा कराने एवं उनकी जांच कार्रवाई करने का वचन दिया। एसडीएम सूरजपुर ने तीन दिवस के अंदर सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन दिया।

शक्कर फैक्ट्री के अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आए थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शक्कर फैक्ट्री के अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि शक्कर फैक्ट्री द्वारा 66 करोड़ का भुगतान किसानों को किया है, वर्तमान में 11 करोड़ का भुगतान बकाया है, जिसे शक्कर बिक्री के उपरांत लगभग 2 माह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। इससे असंतुष्ट होने पर प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने किसानों की ओर से 20 दिनों का समय शक्कर फैक्ट्री प्रबंधन को दिया, 20 दिनों के अंदर किसानों को भुगतान नहीं होने पर शक्कर फैक्ट्री के समक्ष आंदोलन की चेतावनी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news