बलरामपुर

3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा, मौत
09-Jul-2022 8:01 PM
3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 जुलाई।
ग्राम भवानीपुर बीच पारा में शुक्रवार की शाम खेलते-खेलते 3 वर्षीय मासूम घर से करीब 50 मीटर दूरी पर बने गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में हुई इस घटना के बाद मातम पसर गया।

मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर के अमलेश गुप्ता घर में तातापानी से मेहमान आए थे, जिनके बच्चों के साथ उनका 3 वर्षीय पुत्र रिशु गुप्ता खेल रहा था। खेलने के दौरान घर के नजदीक अवधेश गुप्ता के घर में गया, जिसके बाद वह खेलते खेलते वहीं पर बने गड्ढे की ओर गया, जिसमें वह गिर गया, जहां करीब 3 फीट पानी था। पानी में गिरते हुए किसी ने मासूम को नहीं देखा और वह पानी में डूब गया।

जब घर के लोग रिशु को खोजने लगे तो घर के चारों तरफ देखा तो वह नहीं मिला तो फिर गड्ढे में जाकर देखे तो वहां से रिशु को निकाला गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में तुरंत जामवंतपुर फिर बलरामपुर जिला चिकित्सालय में ले जाकर बच्चे को दिखाया, परंतु बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी।

गांव में पसरा मातम
अमलेश गुप्ता के पहले से दो लड़कियां थी, जिसके बाद तीसरा नंबर में रिशु था। गांव में कुछ देर पहले तक रिशु की हंसी गूंज रही थी, वहीं उसकी मौत का समाचार जैसे ही गांव में फैला, मातम पसर गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news