दन्तेवाड़ा

एंबुलेंस की चपेट में अधेड़ ग्रामीण की मौत
09-Jul-2022 8:54 PM
एंबुलेंस की चपेट में अधेड़ ग्रामीण की मौत

शव को सडक़ पर रखकर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई।
आज दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना अंतर्गत समेली में एंबुलेंस की चपेट में एक अधेड़ ग्रामीण आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को समेली से अरनपुर सडक़ पर रखकर प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समेली में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इस कार्य हेतु पोटाली गांव से महिलाओं को समेली लाया जा रहा था। इसी दौरान समेली स्थित तालाब के समीप एक ग्रामीण जोगाराम (56) एंबुलेंस के सामने आ गया और टकराकर वह सडक़ पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। समेली का सा़प्ताहिक बाजार शनिवार को लगता है, जिससे गांव के समीप सडक़ पर भीड़ हो जाती है।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को समेली से अरनपुर सडक़ पर रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि एंबुलेंस चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि मृतक जोगाराम समेली का निवासी था, वहीं एंबुलेंस चालक भी उक्त गांव का ही निवासी है। पोटाली के स्वास्थ्य केंद्र का समेली में संचालन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news