गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जुलाई। मामूली विवाद पर महिला को कुल्हाड़ी मार कर घायल करने वाले आरोपियों को नवापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रार्थी अंजलि सोनवानी के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी अनुसार ग्राम घोट में बीती रात्रि करीबन 9 बजे पड़ोसी गब्बर और भानु प्रताप यादव उसकी पत्नी डिगेश्वरी यादव, जितेंद्र यादव उसकी पत्नी झरना यादव सभी एक राय होकर प्रार्थीया को गाली गलौज देते हुए घर बाहरी आदमी को बुलाते हो कहकर झगड़ा कर रहे थे, जिस पर प्रार्थीया द्वारा मना करने पर सभी चारों यादव परिवार द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे व बीच-बचाव करने आए प्रार्थीया की बेटी परमेश्वरी व लीला सोनवानी से भी मारपीट की।
मारपीट के दौरान डिगेश्वरी यादव अपने पास रखे कुल्हाड़ी से प्रार्थीया के सिर में बाई ओर मारकर घायल कर दिया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने की कारण पीडि़ता को उपचार के लिए नवापारा सामुदायिक केन्द्र लाया गया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थीया से मारपीट करने वाले एवं कुल्हाड़ी से गंभीर चोट पहुंचाने वालों के घर ग्राम घोट में दबिश देकर पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए। पुलिस ने चार ओरोपियों जिनमें 2 पुरुष और 2 महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर रिमांड हेतु भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से सउनि शिवप्रसाद खंडे, प्रधान आरक्षक अमन बघेल, आरक्षक अभिनव पाल, रामाधार साहू, विजय साहू, सैनिक सोनू निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही।