बलरामपुर

बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति गठित
11-Jul-2022 7:47 PM
बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति गठित

कांवरियों को निशुल्क जलपान एवं ठहरने की मिलेगी सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 जुलाई।
सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले कांवरियों की सेवा हेतु निशुल्क जलपान एवं उनके ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रामानुजगंज के मेन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में की जा रही है। इस हेतु रामानुजगंज के नागरिकों के द्वारा बैठक का आयोजन कर बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति का गठन किया गया।

कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक सुभाष केशरी, रामा शंकर दुबे, गोपाल गुप्ता, आर एस तिवारी को उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल को सचिव एवं अजय केसरी को कोषाध्यक्ष तथा विपुल सिंह को सहकोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर पंचायत के सभी पार्षदों एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को मिलाकर 31 सदस्य कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

ज्ञात हो कि सावन के महीने में झारखंड के देवघर स्थित भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने हेतु बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश से श्रद्धालु रामानुजगंज होते हुए देवघर जाते हैं। कांवड़ यात्रा के दरमियान उनकी सेवा करने एवं सुविधा देने के उद्देश्य से रामानुजगंज के नागरिकों द्वारा निशुल्क जलपान, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु पहल किया गया है।

बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले कांवरियों की सेवा हेतु आहुत बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल, मुकेश जयसवाल, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, उमेश सिंह गहरवार, शुभाष केशरी, संतोष गुप्ता, रामा शंकर दुबे, गोपाल गुप्ता, बंसीधर गुप्ता, अजय केसरी, कौशल जैसवाल, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, जगन्नाथ गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रदीप चौबे, आलोक केसरी, रवी सोनी, अनूप कश्यप, ध्रुव ठाकुर विपुल सिंह, बहादुर सिंह, विनोद केसरी, रामध्यान गुप्ता, सीमल ठाकुर, राधे कुशवाहा, संदीप अग्रवाल, संजीव पासवान, अशोक गुप्ता, उमेश पुरी, राकेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news